Volt E BYK Electric Cycle: यदि आप अपने बच्चों या अपने लिए इलेक्ट्रिक साइकिल की तलाश कर रहे हैं तो Volt E BYK इलेक्ट्रिक साइकिल एक अच्छा विकल्प है. इस वोल्ट E BYK इलेक्ट्रिक साइकिल को आप मात्र ₹500 की मंथली EMI पर अपने घर ला सकते हैं.
यह इलेक्ट्रिक साइकिल 25 किलोमीटर की रेंज देती है और इसमें काफी जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए है. तो आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी.
वोल्ट E BYK इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज और मोटर
इस Volt E BYK इलेक्ट्रिक साइकिल को खासकर बच्चों के लिए बनाया गया है जो अपने स्कूल या कोचिंग जाने के लिए इस साइकिल का उपयोग कर सकते हैं. यह एक बार चार्ज करने के बाद यह साइकिल 25 किलोमीटर तक चल सकती है.
इस साइकिल के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा जो मात्र 4 घंटे के भीतर इस साइकिल को पूरी चार्ज कर देगी.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके अंदर फ्रंट और बैक में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और राइडर को कंफर्टेबल राइट देने के लिए इसमें फ्रंट और बैक में सस्पेंशन भी दिए गए हैं.
वोल्ट E BYK इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक साइकिल को बच्चों के लिए बनाया गया है इसीलिए इसके अंदर हमें रियर टायर के ऊपर एलॉय का बना हुआ करियर स्टैंड मिलता है जिसके ऊपर बच्चे अपना बैग रखकर स्कूल या कोचिंग जा सकते हैं.
यदि साइकिल चलाते वक्त बच्चों को प्यास लगे तो इसमें हमें बॉटल होल्डर भी दिया गया है जिसमें आप एक पोर्टल फिट कर सकते हैं.
वोल्ट E BYK इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत
इस Volt E BYK इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत बिना डिस्काउंट के 16000 रुपए रखी गई है लेकिन कंपनी अभी साइकिल के ऊपर डिस्काउंट दे रही है जिस कारण से आप इस साइकिल को मात्र 13000 रुपए में अपने घर लेकर आ सकते हैं.
अगर आपको यह कीमत अधिक लग रही है तो आप इस साइकिल को ₹500 की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं.